धनबाद के बरटांड अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ । सुबह 10 बजे से रोजगार मेला में भीड़ जुटनी शुरू हो गई । रोजगार मेला में 20 कंपनियों में 3966 वैकेंसी है। कंपनियों में न्यूनतम सात हजार रुपए से लेकर 37,500 रुपए वेतन विभिन्न पदों के लिए देने की घोषणा हुई है। झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होने के साथ ही आवेदकों के पास स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन क अगला दो प्रति में बायोडाटा लेकर जाएं। एक ही पद के लिए विभिन्न कंपनियों की ओर से अलग-अलग वेतनमान की घोषणा की गई है। चयनित को कंपनी की ओर से ऑफर लेटर दिया गया ।वही इस उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व धनबाद सांसद पीएन सिंह उपस्थित रहे है । केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो घोषणा की थी 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देनी की उसी के क्रम में रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है ।