छातापुर प्रखंड के जीवछपुर पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो गई है। एंटीजन जांच में इन छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्कूल में एक साथ 16 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने से अन्य छात्राओं सहित कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है।बताया जाता है कि पिछले दिनों से स्कूल में रह रही कुछ छात्राओं को तबीयत बिगड़ गई थी। विद्यालय के कर्मचारियों ने बीमार बच्चों को तत्काल दवा दी लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद इसकी सूचना छातापुर पीएचसी को दी गई।
सूचना पर छातापुर स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमार बच्चों का एंटीजन किट से जांच की तो एक साथ 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर लोगों में कोरोना का डर सताने लगा है। हालांकि मौके पर जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इससे लोगों को घबराना नहीं है बल्कि सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है।छातापुर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शंकर कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी बच्ची की स्थिति ठीक है और मेडिकल टीम बहाल कर दी गई है और सभी बच्चे डॉक्टर की निगरानी में है ।