राजस्थान और कोलकाता के बीच मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।चहल ने मैच में IPL 2022 की पहली हैट्रिक ली। चहल ने 17वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस के विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया। पहली गेंद पर उन्होंने वेंकटेश अय्यर को भी आउट किया था। चहल ने जैसे ही हैट्रिक अपने नाम की पूरा स्टेडियम झूम उठा। खुद चहल ने अनोखे अंदाज में हैट्रिक विकेट को सेलिब्रेट किया। मैच देखने चहल का परिवार भी आया था। पत्नी धनश्री भी चहल के साथ विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आईं।चहल ने मैच में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। ये IPL में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। IPL 2022 में युजवेंद्र अब तक 6 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 2, 2023
तीसरे टी-20 मैच में 168 रन से हरा न्यूजीलैंड
-
January 21, 2023
धनबाद : मुझको यारो माफ करना मैं नशे में हूँ
-
November 21, 2024
भारत ने रोमांचक मुकाबले में चीन को 1-0 से हराया