भोजपुर जिले में प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने गांव में पोस्टर के माध्यम से प्रेमी ने प्रेमिका से प्यार का इजहार किया है औऱ अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और गांव में इस तरह के पोस्टर लगने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है पूरा मामला भोजपुर जिले के आरा सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव का बताया जा रहा है जहां पर इस पोस्टर को लगाया गया है .जिस गांव में प्रेमिका की शादी होनी वाली है उस गांव में पोस्टर लगा कर प्रेमी ने बता दिया कि लड़की उसकी प्रेमिका है उससे मेरी पहले ही शादी हो चुकी है.पोस्टर लगाने के बाद गांव समेत विभिन्न जगहों पर हो रही तरह-तरह की चर्चा चल रही है और पोस्टर के वायरल होते ही पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है मामले के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आरा सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत धुंधुआ गांव है जहां ये पोस्टर दीवार,पुल-पुलिया के रेलिंग और अन्य जगहों पर लगाया गया है.इस पोस्टर में लिखा गया है कि ” आवश्यक सूचना लड़की का नाम गुड़िया कुमारी है गांव-छोटकी सासाराम उसके बाद लड़की का मोबाइल नम्बर है. जिस नंबर को हम नहीं दिखा सकते हैं उसके साथ नाम,मोबाइल नम्बर और गांव के बाद लिखा गया है कि मैं पिंटू कुमार मेरी गर्लफ्रेण्ड गुड़िया है.जिसका शादी 23.04.24 को नरेश यादव के घर मे होने वाला है,मेरा कहना है कि इससे शादी ना किया जाय क्यो की ये मेरे से पहले शादी कर चुकी है.इसका शादी जबरदस्ती करवाया जा रहा है.उसके बाद जिस लड़का से प्रेमिका की शादी हो रहा है उसका नाम पप्पू कुमार और उसका मोबाइल नम्बर लिखा गया है.अंत मे प्रेमी का नाम पिंटू कुमार लिखा गया है और अधिक जानकारी के लिए पिंटू कुमार का मोबाइल नम्बर- 81029 45960 लिखा गया है.
हालांकि इस नंबर पर कॉल करने के बाद कॉल रिसीव नहीं किया गया जिसके कारण उक्त युवक का पक्ष नहीं लिया जा सका है प्रेमी के द्वारा धुंधुआ में लगाए गए इस पोस्टर के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है कोई इसे प्रेमी के नजरिये से सही ठहरा रहा है तो कोई लड़की के तरफ से सोच कर गलत बता रहा है.धुंधुआ से ले कर छोटकी सासाराम तक इस पोस्टर की चर्चा हो रही है.प्रेमी के द्वारा शायद पहली बार आरा में इस तरह से प्यार का इजहार किया जा रहा है. और इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं हालांकि मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को हटाया वही इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची थी और लगाए गए गए पोस्टर को हटा दिया गया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.