नालंदा पुलिस का अपहरण मामले में बड़ा ख़ुलासा

Big disclosure in Nalanda police kidnapping case

नालंदा पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किए गए मामले का ख़ुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और ऑल्टो कार को भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खासगंज निवासी मोहम्मद साहब के रूप में हुई है। इस मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 5 दिसंबर 2023 को विक्रम कुमार नाम के एक युवक को चार लोगों ने अगवा कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने विक्रम कुमार के भाई को फोन कर 6.5 लाख रुपये की यूपीआई QR कोड के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल एक अभियुक्त मो साहब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में शाहब ने बताया कि वह और उसके साथी विक्रम कुमार के भाई की ऑनलाइन गेमिंग से लाखों रुपये कमाने की बात से लोभ में आकर उसे अगवा कर ले गए थे। शाहब ने बताया कि अपहरण के दौरान विक्रम कुमार के फोन से कुछ पैसे ट्रांसफर किए गए थे और फिर उसके भाई को फोन कर फिरौती मांगी गई थी।पुलिस ने साहब की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो वाहन, एक मोटरसाइकिल और एक अल्टो कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुल सात अपराधी शामिल हैं, जिनमें से छह फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Next Post

फर्जी नियुक्ती पत्र के साथ शिक्षिका हुई गिरफ्तार

Thu Dec 14 , 2023
Teacher arrested with fake appointment letter

आपकी पसंदीदा ख़बरें