प्रेमी के साथ रंगरेलियां मानना पड़ा भारी ,गाँव वालों दोनों की करवा दी शादी

बेगूसराय : एक बच्चे की मां को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मानना पड़ा भारी . लोगों ने दोनों को कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद न सिर्फ पकड़ के पूरी रात बंधक बनाए रखा उसके बाद उन दोनों की शादी भी करवा दी। शादी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है .पूरी घटना लाखो थाना क्षेत्र की है.जहाँ सूजा शांति नगर निवासी युगल साह का बेटा चंदन साह परदेस में रहकर मजदूरी करता है. घर पर उसकी पत्नी विभा देवी, सास और 2 साल की बेटी के साथ रहती थी. इधर राजा डुमरी निवासी स्वर्गीय अर्जुन पासवान का बेटा अमिताभ पासवान सूजा गांव में मजदूरी करने जाता था, इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे और दोनों फोन पर एक-दूसरे से काफी देर तक न केवल लंबी बातें करने लगे. प्यार का यह सफर इतना तेजी से आगे बढ़ा कि विभा की सास रात में जब सो जाती थी तो वह अपने प्रेमी अमिताभ को घर पर बुला लेती थी और रात भर दोनों खूब मौज-मस्ती करते थे.

सुबह सभी लोगों के जागने से पहले अमिताभ भाग जाता था . धीरे-धीरे इसकी चर्चा गांव में होने लगी तो सास ने नजर रखना शुरू कर दिया, सोमवार की रात जब अमिताभ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो देर रात कमरे से आई खुसूर-फुसुर की आवाज विभा की सास ने सुन ली. उसने दरवाजा खटखटाया तो प्रेमी-प्रेमिका चौंक गए, लेकिन दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद गांव के लोगों को बुलाया गया, लोगों ने जब जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया तो दोनों कमरे में मिले. इसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया.प्रेमी अमिताभ को उसी के गमछा से बांध दिया गया.उसके बाद गाँव ने निर्णय लिया की दोनों की शादी करवा दिया जाए उसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई . गाँव के लोगों ने अमिताभ को सिंदूर लाकर दिया गया और उसने विभा की मांग में सिंदूर भरा.

Next Post

तेजस्वी यादव पसमांदा मुसलमान के विरोधी हैं -गिरिराज सिंह

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को पता है कि उनकी सरकार 2025 में नहीं बनने वाली है इसलिए जो मन में आता है बोल रहे हैं तेजस्वी यादव पसमांदा मुसलमान के विरोधी हैं. गिरिराज […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update