शेखपुरा : असामाजिक तत्वों की रोड़ेबाजी में मालगाड़ी का गार्ड घायल

Goods train guard injured in obstruction by anti-social elements

शेखपुरा में असामाजिक तत्वों ने चलती मालगाड़ी पर रोड़ेबाजी कर दी,जिसमें मालगाड़ी के गार्ड मनीष कुमार घायल हो गए। घायल गार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। गार्ड मनीष पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल तथा नालंदा जिला के नीरपुर गांव के निवासी हैं।पूरी घटना शेखपुरा से 8 किमी दूर क्युल-गया रेलखंड पर शेखपुरा और सिरारी स्टेशन के बीच आदर्श रेल हाल्ट मानपुर के पास हुई। मनीष कुमार मालगाड़ी लेकर क्युल से गया जा रहे थे। सिरारी स्टेशन से मालगाड़ी के आगे बढ़ने के बाद शेखपुरा पहुंचने से पहले मानपुर हाल्ट के पास गार्ड अपने डिब्बे से हरी झंडी दिखा रहे थे,तभी ट्रैक के पास खड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रैक पर बिछे पत्थर के टुकड़े गार्ड पर फेंक दिए,जिससे गार्ड का सिर फट गया। इस संबंध में जीआरपी पोस्ट शेखपुरा से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया। जीआरपी के दूसरे सूत्र ने बताया गार्ड पर कुछ असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी की,जिसमें गार्ड घायल हो गए हैं। इस मामले में जीआरपी को अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है,मगर जीआरपी अपने स्तर से जांच में जुट गई है और रोड़ेबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। गार्ड के घायल होने की वजह से मालगाड़ी को शेखपुरा में सेंटिंग कर दिया गया है तथा दानापुर को इसकी सूचना दी गई है।

Next Post

तेजस्वी-मुकेश सहनी की स्काई डिबेट वाइरल

Sun May 19 , 2024
Tejashwi-Mukesh Sahni's Sky Debate goes viral

आपकी पसंदीदा ख़बरें