कर्पूरी ठाकुर के जयंती में पुराने अंदाज में दिखे लालू

Lalu looks old at Karpoori Thakur’s birth anniversary

आज लालू प्रसाद यादव पुराने रंग में नज़र आये और बोले की आजकल के लोग पानीपुरी, मोमो, पिज्जा खाते हैं,हमें ये सब बिल्कुल पसंद नहीं है .लालू का अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की गरीबों और दलितों-पिछड़ों के साथ जुड़िए.आप सब एकजुट हो जाइए .एकजुट होकर बड़ी लड़ाई लड़नी है और सबको हराना है .बीच- बीच में कार्यकर्ताओं को खूब हंसाया भी .और कहा की लोहिया और कांशीराम को भी भारत रत्न मिलना चाहिए.ये लोग भी इस सम्मान के हकदार हैं.कांशीराम ने बड़ा काम किया लेकिन मायावती ने पूरा डुबा दिया .

लालू यादव ने हुंकार भरते हुए कहा की आरक्षण को सालों-साल बढाना है.और गरीबों का हक़ दिलाना है .तेजस्वी यादव इस काम में लगे हैं.लोग चाहते हैं INDIA गठबंधन को तोड़ा जाए मगर ये टूटने बाला नही है .तुमलोग घबराना नहीं हैं लड़ाई लड़ते रहेंगे और जीतेंगे हम ही लोग.चुनाव आ रहा है तो वोट जोड़ने के लिए लोग कर्पूरी जी का नाम ले रहे हैं.और आज चुनावी साल भारत रत्न दिया गया.कर्पूरी जी इस सम्मान के हकदार थे.कोई कृपा नहीं की गई.मंडल कमीशन के चलते जो पिछड़ों को ताकत दी गई थी.उस ताकत को लोग छिनने में लगे हैं.

हमलोगों ने मंडल कमीशन लाया तो इसके विरोध में देश में रथयात्रा निकाली गई.कर्पूरी ठाकुर के साथ अपने पुराने रिश्तों का लालू यादव ने किया बखान और कहा उनके अंतिम दिनों में वो कैसे रहे साथ-साथ,कर्पूरी जी मुझसे बहुत प्रभावित रहे,उन्होंने मुझे कहा था कुछ बड़ा काम देंगे.उनके निधन के बाद मुझे विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया.तब नारा था ठाकुर तेरे अरमानों को दिल्ली तक पहुंचाएंगे.

Next Post

ममता बनर्जी कार का एक्सीडेंट में घायल

Wed Jan 24 , 2024
Mamata Banerjee injured in car accident

आपकी पसंदीदा ख़बरें