तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री दोनों नास्तिक-BJP

Tejashwi Yadav and Education Minister both atheists: BJP

बीजेपी के पूर्व मंत्री ने कहा की राम मंदिर को लेकर तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा करता हूँ और कहा ऐसे लोग नास्तिक हो सकते हैं आस्तिक नहीं.आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मोहनिया में भाजपा द्वारा मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें प्रधानमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद,मोहनिया के पूर्व बीजेपी विधायक निरंजन राम,रामगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक अशोक सिंह,भभुआ की पूर्व बीजेपी विधायक रिंकी रानी पाण्डेय सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे।

राम मंदिर को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री के दिए विवादित बयान पर भाजपा के पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा हम ऐसे लोगों की निंदा व भर्त्सना करते हैं। भगवान राम तो सबके हैं। हम उस कुल खानदान से हैं जहां हमारे पूर्वज ने भगवान राम को भव से पर किया चरण पखार करके सेवकाई किया। सेवा करना ही हम लोगों ने सीखा है। हमारे आराध्य देवो के देव व देवता के रूप में भगवान राम पूजनीय है। अगर भगवान राम की कोई निंदा करता है तो हम उनकी निंदा वह भर्त्सना करते हैं। शिक्षा मंत्री का हमने स्टेटमेंट देख एक तरफ स्टैचू पर मल्याणपर करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ विरोध करते हैं ऐसे लोग नास्तिक हो सकते हैं आस्तिक नहीं।

Next Post

इंडिया गठबंधन मानसिक दिवालियापन-राकेश सिन्हा

Wed Jan 10 , 2024
India Coalition Mental Bankruptcy

आपकी पसंदीदा ख़बरें