जमुई में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधी जमुई पुलिस के हत्थे लग गए है. जिसका तार पाकिस्तान समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर जुड़े होने की बातें सामने आई हैं. सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी से एटीएस, आर्थिक अपराध इकाई और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है.इस कांड में पूर्व में 03 (तीन) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूर्व में पाकिस्तान के अलग-अलग बैंकों के कई चेक बुक का फोटो तथा नकद ₹2,37,900/- बरामद किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों का अन्य विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, इत्यादि के कई साइबर अपराधों के कांडों में वहाँ की पुलिस द्वारा संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक महोदय को इस कांड में वांछित अभियुक्त राजीव सिंह पिता मोहन सिंह ग्राम मंगरार थाना लक्ष्मीपुर के संबंध में गुप्त आसूचना प्राप्त हुई थी। इस पर सम्यक कार्रवाई एवं अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जमुई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा साइबर आतंकवाद एवं यूएपीए के वांछित अभियुक्त राजीव सिंह पिता मोहन सिंह ग्राम मंगरार थाना लक्ष्मीपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को उक्त कांड के अनुसंधान से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय विधि विरुद्ध क्रियाकलाप, साइबर आतंकवाद एवं साइबर फ्रॉड के संगठित नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण सूत्र प्राप्त होगा। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है।
आपराधिक इतिहास:
- लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 185/2022 दिनांक 17.06.2022 धारा 419/420/467/468/471/420-बी आईपीसी, 66C/66D/66F आईटी एक्ट तथा धारा 13/16/17 UAPA
- लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 152/2020 दिनांक 29.03.2020 धारा 448/341/323/307/504/506/34 आईपीसी
- जमुई थाना कांड संख्या 535/2019 धारा 468/420/34 आईपीसी
- बेगूसराय थाना कांड संख्या 242/2019 धारा 406/420 आईपीसी
- विद्वान एसीजेएम-4, जमुई के न्यायालय से प्राप्त वारंट
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजीव सिंह पिता मोहन सिंह ग्राम मंगरार थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई