ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने के विरोध में टोटो चालकों की हड़ताल

Toto drivers go on strike to protest against beating by traffic cops

बिहार शरीफ में ट्रैफिक पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने के विरोध में टोटो चालकों ने हड़ताल पर जाते हुए सोमवार को श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में अपने-अपने वाहन को खड़ा कर पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। चालक डब्लू कुमार का आरोप है कि वह सवारी बिठाकर बड़ी पहाड़ी की ओर जा रहा था । तभी अस्पताल चौक पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस जाम लगने की बात कहते हुए पिटाई कर दिया। अपने साथी की पिटाई होता देख अन्य चालक एकजुट हो गए इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान को वहां से भागना पड़ा। ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी अगर बेवजह पिटाई किए जाने की पुष्टि होने पर संबंधित जवान पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

नवादा : शहीद जवान चंदन का पार्थिव शरीर के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा

Mon Dec 25 , 2023
Tiranga Yatra carried out with martyred soldier Chandan's body

आपकी पसंदीदा ख़बरें