बिहार बीजेपी की कोर कमिटी की बैठक के बाद भाजपा और सहयोगी पार्टियों ने विपक्षी एकता की बैठक का जवाब देने की रणनीति तय की है बैठक में तय किया गया कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को उनके गढ़ घुसकर चुनौती दिया जायेगा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 29 जून को लखीसराय में रैली करने का फैसला लिया गया है lअमित शाह ने बिहार बीजेपी के नेताओं को पूरी ताकत के साथ रैली की तैयारी में जुट जाने को कहा है। ललन सिंह मुंगेर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं,लखीसराय उनके ही संसदीय क्षेत्र में आता है और वो इलाका ललन सिंह का गढ़ माना जाता है। एक तरह से माना जा रहा है लोकसभा का शंखनाद इसी सभा से शुरू हो जाएगा और विपक्षी एकता को कड़ा जवाब देने के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति तय कर ली है l
29 को अमित शाह के आगमन के बाद बिहार में होगा बड़ा राजनीतिक खेल
After the arrival of Amit Shah on 29th there will be a big political game in Bihar