बुलेट नहीं मिलने पर दामाद ने की दूसरी शादी

Son-in-law did second marriage after not getting bullet

सुपौल के किशनपुर थाना में जहां शादी के दो साल बाद ससुर ने बुलेट नहीं दिया तो दामाद ने कर ली दूसरी शादी, अक्रोशित ससुर और सास बेटी को लेकर पहुंच गए थाना। पुलिस से दामाद पर मामला दर्ज करने और न्याय की लगा रहे गुहार।यह मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के कमलदहा गांव का है। कमलदहा निवासी त्रिरंजन कुमार मंडल थाने पहुंचकर पुलिस ने न्याय की गुहार लगा रहे हैं।रंजन कुमार मंडल ने बताया कि वे अपनी पुत्री प्रतिभा कुमारी की शादी दो साल पहले इटहरी के मनजीत कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था।

दहेज में पांच लाख रुपए भी दिए थे। चूंकि उनकी बेटी प्रतिभा दिव्यांग है लिहाजा मंजीत को खेतीबाड़ी के लिए एक बीघा खेती की जमीन व 6 कट्ठा बास की जमीन देकर मंजीत से शादी करवाया। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।पिछले कुछ दिनों से उसका दामाद मंजीत बुलेट मांग कर रहा था। क्योंकि मंजीत कमाता नहीं था इस कारण अभी उसे बुलेट देना उचित नहीं समझा। अपाचे गाड़ी दे रहा था। ताकि तेल की खपत कम हो।इसी बात के आक्रोश में उसका दामाद मनजीत कुमार ने कल दूसरी शादी कर ली। मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी और किशनपुर थाना पहुंच कर थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Next Post

पूर्णिया : मोटरसाइकिल सवार की गोली मारकर हत्या

Fri Jun 9 , 2023
bike rider shot dead

आपकी पसंदीदा ख़बरें