BJP राम के नाम पर दंगा कराती है- पप्पू यादव

BJP creates riots in the name of Ram-

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राम नवमी के अवसर पर नालंदा के बिहार शरीफ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हुए दंगों और हिंसक झड़प के लिए भाजपा, आर एस एस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा प्रायोजित होने का आरोप लगाया। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने यह बातें आज बिहार शरीफ के दंगा ग्रस्त इलाके से 2 किलोमीटर दूरी पर मोरा तालाब के पास पचासा मोड़ के समीप कहीं जहां उन्हें प्रशासन ने आगे जाने से रोक दिया था, जहां आज पप्पू यादव बिहारशरीफ के दंगा ग्रस्त इलाकों में अपनी पार्टी के साथियों के साथ शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता के साथ एकता का संदेश लेकर गए थे।

मगर उस इलाके में धारा 144 लगने की वजह से प्रशासन ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में बजरंग दल भाजपा और आरएसएस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जो भाजपा के लोग 4 दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चरण वंदन करने में लगी थी, उन्होंने ही मुख्यमंत्री के गृह जिले को और केंद्रीय मंत्री की सभा वाले जिले में सुनियोजित साजिश के तहत दंगा करवाने का काम किया।


पप्पू यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का धमकी भरा हुआ बयान भी इस बात की ओर इशारा करता है कि बिहार में जानबूझकर धार्मिक उन्माद की साजिश को रचा गया। उसने कहा था कि लटका कर मारेंगे। देश के गृह मंत्री की भाषा जब हिंसक हो तो वहां अमन चैन की कल्पना कैसे की जा सकती है। चुनाव का समय नजदीक आ रहा है ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की बात नहीं की।

Next Post

कोहलीऔर डु प्लेसिस के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस

Mon Apr 3 , 2023
Mumbai Indians flew in the storm of Kohli and du Plessis

आपकी पसंदीदा ख़बरें