कटिहार में कोशी शिक्षक निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया शुरू

Voting process for Koshi teacher election begins in Katihar

कटिहार में कोशी शिक्षक निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया चल रही है,जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा कटिहार सदर ब्लॉक के मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे है , शिक्षक मतदाता मतदान कर रहे हैं ।वही मतदान को लेकर डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि कोशि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव हो रहा है इसी क्रम में सदर ब्लॉक मतदान केंद्र में जायजा लेने पहुंचे हैं जिले में कुल 17 सेंटर बनाए गए हैं सभी जगह पर मतदान शांतिपूर्ण चल रही है कुल 1716 वोटर है मतदान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है.


कोसी शिक्षक निर्वाचन में कटिहार जिले में 17 मतदान केंद्रों पर 1716 मतदाता आज 7 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मौके पर मतदान कर निकले शिक्षिका, व शिक्षक ने बताया कि ऐसे कैंडिडेट को हम लोग चुनकर लाएंगे जो शिक्षक के हित में हमेशा खड़े रहे शिक्षकों को समय पर वेतन दिलाएं, राजकर्मी का दर्जा दिलाए पेंशन दिलाए शिक्षकों को स्थानांतरण करवाएं,

Next Post

पाकुड़ : रामनवमी पर रामभक्तों की निकली शोभा यात्रा

Fri Mar 31 , 2023
Shobha yatra of Ram devotees on Ram Navami

आपकी पसंदीदा ख़बरें