पति से हक़ और न्याय के लिए ससुराल के चौखट पैर बैठी आरती

कटिहार में अपने पति से हक और न्याय की आस में फारबिसगंज की आरती ससुराल में घर के दरवाजे पे अपने तीन महीने के बच्चे के साथ लोगो से न्याय की गुहार लगा रही .आरती की शादी बीते वर्ष 2021 में कटिहार के रहने वाले किशन अग्रवाल से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से किशन अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया करता था .

वक्त बीतने के साथ साथ आरती को एक बच्चा भी हुआ. इस उम्मीद में सब कुछ सहती आरती ने सोचा वक्त के साथ उसके कड़वे रिश्ते में मिठास आयेगी. लेकिन रिश्ते में कड़वाहट बनी रही ,आरती को उसके पति ने कुछ महीने पहले उसके मायके फरबिशगंज भेज दिया.

लेकिन जब आरती का पति उसे लेने नही आया तो आरती फारबिसगंज से कटिहार के बनिया टोला स्थित अपने ससुराल पहुंची . लेकिन उसके ससुरलवाले और उसका पति घर में ताला लगाकर फरार हो गए . इधर जब मोहल्ले वालों को पता चला तो सबों ने उसे कानूनी तरीके से हक लेने की सलाह दी . बीते 24 घंटे से अपने पति से मिलने की आस में अपने तीन महीने के बच्चे के साथ आरती अब तक ससुराल के दरवाजे पे ही बैठी है .और अब न्याय के लिए पुलिस को आवेदन देने की बात कह रही है .

Next Post

पटना में स्वतंत्रता दिवस की धूम

Mon Aug 15 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री ने जहां एक तरफ तिरंगा को फहराया और सलामी दी वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ,हम पार्टी और तमाम जगहों पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया l बिहार विधानसभा परिसर, गांधी मैदान, […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें