नालंदा : झाड़ फूंक के चक्कर में गई बच्ची की जान

चंडी थाना अंतर्गत माधोपुर डीह गांव में बुधवार को सर्पदंश के शिकार किशोरी की झाड़ फूंक के चक्कर में जान चली गई। मृतका 12 वर्षीया रागिनी कुमारी है। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी पेशाब करने घर के बगल में गयी थी इसी दौरान सर्पदंश का शिकार हो गया। परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाने के बजाय बिशुनपुर गांव ले जाकर उसका झाड़ फूंक कराने लगे।
ओझा ने परिवार को आश्वस्त किया कि वह उसे ठीक कर देगा।

घंटों तक ओझा झाड़ फूंक का पाखंड करता रहा। हालत बिगड़ने परिजन बच्ची को चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य लाएं। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । चिकित्सकों की मानें तो समय रहते बच्चे को लाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। मौत के बाद परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि यूडी केश दर्ज कर शव का पोस्टमार्डम करा कर परिजन को सौपं दी गयी है |

Next Post

सड़कों पर हिंदू संगठनों का जनसैलाब

Thu Jun 30 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email नवादा के सड़कों पर हिंदू संगठनों का जनसैलाब, इंसाफ की मांग उदयपुर में कन्हैया लाल की हृदय विदारक हत्याकांड के विरोध में विश्वr हिंदू परिषद, बजरंग दल का आक्रोश प्रदर्शन जेहादी आतंकवादियों के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर प्रजातंत्र चौक पर जेहादी आतंकवादी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें