बिहार के मुजफ्फरपुर में तेजाब कांडकांड देखने को मिला जिसमें महिला समेत 4 लोग बुरी तरह झुलस गए . जिसका इलाज बोर्ण वार्ड में चल रहा है.यह घटना औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया की है. पिड़ित परिजनों ने गांव के राधे साह और विजय साह और मुनचुन साह को आरोपित किया है. गांजा पीने से मना करने पर यह घटना को अंजाम दिया गया.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.घटना के बारे में बताया जा रहा राधे साह अचानक घर में घुस गयाऔर छत पर गांजा पीने लगा.जिसका विरोध करने पर तेजाब से हमला कर दिया. इस घटना में शांति देवी और इंद्राशन देवी,आरती देवी और दिलीप कुमार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गयी .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 5, 2022
मुजफ्फरपुर : हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
-
July 31, 2022
मुजफ्फरपुर : 13 साल की उम्र में 56 कंपनियों का CEO
-
April 10, 2023
गया : सहकारिता मंत्री के हस्तक्षेप के बाद विवाद सुलझा