नालंदा जिले में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर संकट

बिहार के नालंदा जिले में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। गिरियक प्रखंड के सतौआ पंचायत के मुखिया ललिता देवी के पति बलवीर यादव की हत्या के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने से स्थानीय जनप्रतिनिधि आक्रोशित हैं। सोमवार को बिहार राज्य मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। मिथलेश राय ने कहा कि हत्या के कई दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में अस्थावां प्रखंड के अमावां पंचायत के मुखिया और रहुई प्रखंड के पेशौर के पंचायत समिति सदस्य पर भी जानलेवा हमले हुए हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिले में इस तरह की घटनाओं से न केवल नालंदा बल्कि पूरे बिहार के जनप्रतिनिधि भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मुखिया संघ ने बलवीर यादव के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी मांग, मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान करना, सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराना और इच्छुक जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है।
मिथलेश राय ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Next Post

समस्तीपुर  : बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email समस्तीपुर  : बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी .दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेल खंड के पूसा स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंटी। सूचना मिलने पर पहुंचे सोनपुर मंडल के अधिकारी. ट्रेन पूसा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें