गया : ट्रेन के इंजन के नीचे बैठकर कई किलोमीटर का सफर

गया से मनोज की रिपोर्ट

गया में अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला है. यहां एक युवक कई किलोमीटर ट्रेन के इंजन के संकीर्ण जगह पर बैठकर गया स्टेशन पहुंच गया, जहां लोगों ने ट्रेन चालक की मदद से युवक को बाहर निकाला. बाहर निकालने पर पता चला कि युवक विक्षिप्त है. हालांकि मौके से युवक गायब हो गया, वहीं रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल राजगीर से गया आने वाली ट्रेन वाराणसी सारनाथ बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर से खुली थी,

जो लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर गया जंक्शन को अहले सुबह पहुंची थी. जब ट्रेन के ड्राइवर इंजन से बाहर उतरा तो किसी के रोने की आवाज आई. ट्रेन ड्राइवर ने इंजन के निचले हिस्से में झांककर देखा तो वह भी भौंचक रह गया. देखा कि एक युवक इंजन के संकीर्ण जगह पर बैठा हुआ है. इसके बाद रेल यात्रियों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया. युवक को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. इस बीच वह गायब भी हो गया.

Next Post

नालंदा : गवाही देने पर पोते ने दादा को मारी गोली

Thu Jun 9 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email रहुई थाना क्षेत्र के धरमसिंह बिगहा गांव में गवाही देने पर बुजुर्ग को गोली मार दिया। जख्मी हालत में परिजन इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए जहां से उन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया । जख्मी स्व दीपचंद यादव का […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें