मुकेश सहनी ने सामने मछली रख कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Mukesh Sahni held a meeting with the workers by keeping fish in front

भागलपुर : VIP ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. भगालपुर में गंगा की लहरों के बीच क्रूज यात्रा के साथ मुकेश सहनी ने प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और कमिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया .मुकेश सहनी ने पार्टी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को अभी से ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया .

बैठक के दौरान टेबल पर दो कतला मछली भी रखा गया था बैठक शुरू होने के पहले सहनी ने कहा कि मेरे साथ मछली देख कर कई लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन मेरा कर्म और धर्म मछली बेचना मछली मारना और मछली खाना है मैं एक मछुआरा का बेटा हूं.सहनी ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भले पार्टी ने सीट नहीं जीती हो लेकिन वीआईपी का ही नहीं बल्कि महागठबंधन के वोट शेयर बढ़ा है जो आने वाले चुनाव के लिए शुभ संकेत है .उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अभी भी निषाद आरक्षण की है जब तक बिहार झारखंड और यूपी में निषादों को आरक्षण नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा .उन्होंने कहा कि आज देश और बिहार की सरकार वर्तमान की सरकार से ऊब गए है . उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी जरुर जीतेगी .

Next Post

नेपाल के बराज से छोड़ा गया 3लाख 60 हजार क्यूसेक पानी

Sat Jul 6 , 2024
3 lakh 60 thousand cusecs of water released from Nepal's barrage

आपकी पसंदीदा ख़बरें