लोकसभा चुनाव के बाद पहली बाद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के कंस्टीट्यूशनल क्लब में हो रही है। सीएम नीतीश कुमार इसकी अध्यक्षता कर रहे है । वह शुक्रवार दोपहर ही दिल्ली पहुंच गए थे । पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और प्रदेश अध्यक्ष समेत लगभग कार्यकारिणी के 100 से ज्यादा सदस्य भी दिल्ली पहुंच गए हैं।वहीं अश्विनी चौबे के बयान को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि हम सिर्फ पीएम की बात मानते हैं, छोटे नेताओं के बयान पर ध्यान नहीं देते हैं।लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज दिल्ली में एनडीए सरकार की अहम सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है जो जो दो दिनों तक चलेगी ।पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि 2025 का बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और बीजेपी के बड़े नेता भी ऐसा कह चुके हैं।संजय झा हो सकते है कार्यकारी अध्यक्ष-सूत्र के हवाले से ।
JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
JDU National Executive Meeting