अनुमंडल क्षेत्र के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत ककोलत जलप्रपात के समीप अवैध वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई।
एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जल-नल एवं पीडीएस की दुकानों की जांच की गई।जांच उपरांत उजागर हुए कमियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।इसी दौरान वापसी के क्रम में ककोलत जलप्रपात का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां सैलानियों की वाहनों से अवैध वसूली करने की मामले की जानकारी मिली।
जांच के उपरांत पता चला कि वर्षों से वसूली का धंधा यहां जोर शोर से फल फूल रहा था।वसूली के लिए बजाप्ते लोगों के द्वारा रशिद की छपाई की गई थी।जिसमें व्यवस्थापक सुरेश पासवान का नाम अंकित किया हुआ है। साथ ही ककोलत जलप्रपात स्टैंड एक तारा लिखकर नंबर एवं ज्ञापन के साथ-साथ वाहनों के प्रकार के अनुसार रेट तालिका अंकित किया गया है।जिसमें बस एवं ट्रक के लिए डेढ़ सौ रुपए, ट्रैक्टर एवं 407 वाहन के लिए 100 रूपए तथा कार,जीप, टेंपो, मारुति से 50 रूपए प्रति वाहन वसूली करने का निर्देशित किया हुआ है।जबकि सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की तहसील करना मना है।बावजूद सुरेश पासवान एवं यमुना पासवान सिंडीकेट बनाकर लाठी डंडे के जोर से वाहनों पर आए हुए सैलानियों से वसूली करते हैं।ये लोग रशिद देकर वसूली में लगे हुए थे और प्रशासनिक महकमे की आंखों में धूंल झोंक रहे थे ।
एसडीओ ने बताया कि दोनों लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी कराने का निर्देश सीओ को दिया गया।साथ हीं वसूली में संलग्न दो लोगों को कब्जे में लेकर मौजूद गृहरक्षक जवानों सौंपा गया था। लेकिन बाद में दोनों व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाते हुए गृह रक्षकों की कैद से फरार हो गए। इस कारण गृह रक्षकों को जांचोपरांत सस्पेंड किया जाएगा।साथ हीं फरार हुए दोनों लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इतना ही नहीं नामजद अवैध वसूली सिंडिकेट चलाने वाले सुरेश पासवान एवं यमुना पासवान को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।जिससे कि ककोलत जलप्रपात पर आने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार से कष्टों का सामना नहीं करना पड़े।एसडीओ ने बताया कि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद दबंगई पर लगाम लगेगी।