अग्नीपथ योजना से युवाओं का भविष्य खतरे में -तेजस्वी यादव

अग्नीपथ योजना से युवाओं का भविष्य खतरे में है.ग्रेच्युटी बचाने के लिए सरकार यह काम कर रही है.बीजेपी को शर्म आनी चाहिए जो अग्नि वीरों को पैसे मिलने की बात 4 साल बाद कर रहे हैं.4 साल बाद अग्नि वीरों को भाजपा कार्यालय में रखेंगे यह बात शर्म आने वाली बात है.देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.[ तेजस्वी यादव राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद मीडिया में दिया बयान-राजपाल को ज्ञापन इस विषय पर हमने दिया है.पूरे देश के युवा अग्नीपथ स्कीम से आक्रोशित है.4 साल बाद युवाओं का भविष्य इस योजना से खतरे में है.आंदोलन में हुए f.i.r. खत्म हो और गिरफ्तार छात्रों को छोड़ा जाए.अग्नीपथ योजना पर हमने 20 सवाल पूछा था उसका जवाब हमें नहीं मिला.सेना में पूर्व में जो बहाली होती थी जो सेना को जो सुविधा मिलती थी वह सुविधा अग्निवीर को मिलेगी या नहीं.

: यह सरकार नौकरी देने आई है या नौकरी छीनने आई है,: देश की सैनिक भारत की रक्षा कैसे करेंगे उन्हें चिंता रहेगी अपनी नौकरी जाने का 4 साल बाद.देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस योजना से. : देश के युवा शांत हो गए हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि विरोध नहीं है.हिंसा कर ही विरोध करना या कोई जरूरी नहीं है: प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं इस विषय पर.बिहार के मुख्यमंत्री क्यों चुप हैं. विरोध करना है तो खुलकर मुख्यमंत्री अपनी बातों का रखें चुप्पी का क्या मतलब है : भाजपा को अगर देश में हिंसा होता है तब उन्हें विरोध लगता है तो भाजपा खुद हिंसा भड़काना चाहती है

Next Post

नालंदा : पप्पू यादव कोर्ट में हुए पेश

Wed Jun 22 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email जन अधिकार पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव वुधवार को बिहार शरीफ कोर्ट पहुँचे।जहां आचार संहिता उलंघन मामले में कोर्ट में न्यायधीश के सामने हाजरी लगाये और फिर पटना की ओर निकल पड़े।गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में वक्त से […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update