जहानाबाद : युवक की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद : कल्पा थाना के पास गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद शव को गांव के समीप खेत में फेंक दिया गया . लोग कह रहे हैं कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या हुई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय युवक शैलेश बिंद के रूप में की गई है . युवक शैलेश बिंद पड़ोस के गांव परशुरामपुर गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटा .आज सुबह गाँव के बच्चे जब स्कूल जा रहे थे तो उनलोगों ने शव को देखा. जिसके बाद उन लोगों ने बताया कि शैलेश बिंद रास्ते पर गिरा है. उसके शरीर से खून निकल रहा है. लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके सीने में गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो चुकी है. मृतक के भाई ने बताया कि उसका पड़ोस के गांव परशुरामपुर में एक महिला से अफेयर था. मंगलवार को भी वह उस गांव में गया हुआ था. प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई गई है.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कल्पा थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है .

Next Post

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला

Wed Apr 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email रोहतास : सासाराम मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुरादाबाद में दो आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी डंडे ईट पत्थर से गावं वाले ने हमला कर दिया जिससे एक महिला पुलिसकर्मी समय पांच लोग चोटिल हो गए.इस घटना में दो पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update