
जहानाबाद : कल्पा थाना के पास गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद शव को गांव के समीप खेत में फेंक दिया गया . लोग कह रहे हैं कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या हुई है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय युवक शैलेश बिंद के रूप में की गई है . युवक शैलेश बिंद पड़ोस के गांव परशुरामपुर गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटा .आज सुबह गाँव के बच्चे जब स्कूल जा रहे थे तो उनलोगों ने शव को देखा. जिसके बाद उन लोगों ने बताया कि शैलेश बिंद रास्ते पर गिरा है. उसके शरीर से खून निकल रहा है. लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके सीने में गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हो चुकी है. मृतक के भाई ने बताया कि उसका पड़ोस के गांव परशुरामपुर में एक महिला से अफेयर था. मंगलवार को भी वह उस गांव में गया हुआ था. प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई गई है.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कल्पा थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है .