नालंदा : ब्राउन शुगर की ओवरडोज से युवक की मौत

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के महुआ बाग में मंगलवार को एक युवक गुरुदेव कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार युवक दोस्तों के साथ बगीचे में बैठकर ब्राउन शुगर का डोज ले रहा था। इसी दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद दोस्तों ने उसे पहले इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया। जहां भर्ती नहीं करने पर गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोस्तों ने ही इसकी जानकारी परिवार वाले को दिया। परिवार वाले दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक के भाई धन्नु कुमार ने बताया कि 10 बजे चार दोस्त उसे बुलाकर घर से ले गया। इसके बाद मौत की खबर दिया। दोस्तों ने ही जबरन उसे ब्राउन शुगर का ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया है। दीपनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सकेगा। परिवार के आरोप पर दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

Next Post

पटना एवं भोजपुर जिला का कुख्यात अपराधी अनिश तीन सहयोगी के साथ गिरफ्तार

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email पटना एवं भोजपुर जिला का कुख्यात वांछित अपराधी अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार एवं उसके तीन सहयोगी अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार।पटना जिला के नौवतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला कुख्यात अपराधकर्मी एवं 02 लाख का ईनामी भरत कुमार के गिरोह के सदस्य […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें