गया: रंगपुर गांव निवासी युवक रंजीत यादव को दबंगों ने पूर्व के विवाद को लेकर टांगी से हाथ-पैर काट दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों के द्वारा अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये लाया गया. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिये गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पीड़ित रंजीत के साला पप्पू कुमार ने बताया कि रंगपुर गांव के ही महेश यादव के साथ एक वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. रंजीत ट्रक चलाने का काम करता है. वह जब घर वापस लौट रहा था तो गांव से कुछ ही दूरी पर महेश यादव एवं लगभग 10 की संख्या में रहे उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. जिससे उसके पैर और हाथ बुरी तरह कट गया है. जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को आता देख सभी लोग भाग गए.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
November 10, 2022
महिला शक्ति का अब होगा उत्थान – डॉ स्मिता शर्मा
-
June 14, 2023
प्रेमिका दो बच्चे के बाप के साथ फरार