गया : विवाद में दबंगों ने युवक का हाथ पैर काटा

गया: रंगपुर गांव निवासी युवक रंजीत यादव को दबंगों ने पूर्व के विवाद को लेकर टांगी से हाथ-पैर काट दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों के द्वारा अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये लाया गया. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिये गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पीड़ित रंजीत के साला पप्पू कुमार ने बताया कि रंगपुर गांव के ही महेश यादव के साथ एक वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. रंजीत ट्रक चलाने का काम करता है. वह जब घर वापस लौट रहा था तो गांव से कुछ ही दूरी पर महेश यादव एवं लगभग 10 की संख्या में रहे उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. जिससे उसके पैर और हाथ बुरी तरह कट गया है. जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को आता देख सभी लोग भाग गए.

Next Post

सहरसा : सुरक्षा गार्ड का शव मिलने के बाद आगजनी कर सड़क जाम

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर बुनियादी केंद्र में निजी सुरक्षा गार्ड का शव बरामद होने पर  आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव के साथ आगजनी कर सड़क जाम कर दिया ।पूरा मामला गुरुवार की शाम सिमरी बख्तियारपुर बुनियादी केंद्र के बिल्डिंग के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें