

बक्सर : गुड़गांव में शादी सुदा एक बच्चे की माँ बनी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने महिला को झांसा दे कर गुड़गांव से भाग कर अपने गाँव बक्सर में दूसरी जगह शादी के लिए बारात जाने की तैयारी में जुटा था. उसी समय बक्सर आ धमकी गुड़गांव से अपने बच्चे के साथ वह महिला । बक्सर स्टेशन पर मिलने के बहाने युवक को बुलाया फिर शुरू हुई नोकझोक रोना धोना प्लेटफार्म पर इस घटना को देख लोगों ने रेल थाना बक्सर को बुलाया । मामले को समझ रेल थाना बक्सर ने स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया ।