पटनासिटी, आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्तिथ महिला महादेव के निकट एक खुला मेन हॉल चेम्बर में एक महिला गिर गई,जिसे काफी मसक्कत से रेस्क्यू कर घण्टो बाद निकाला गया।गौरतलब है कि पटना नगर निगम का यह वार्ड 56 है,जो जल्ला रोड महिला महादेव मंदिर से महज 3 वास दूरी पर दर्जनों सफाई के नाम पर निगम कर्मचारी की लापरवाही से मेन हॉल चेम्बर खुले है।वैसे तो राजधानी पटना के अधिकांश वार्डो में लापरवाही चरम सीमा पर है जिससे सभी मेन हॉल चेम्बर खुले है।आज एक महिला बाजार से घर लौट रही थी तभी वह मोबाईल से बात करने में मशगूल महिला सीधे चेम्बर में जा गिरी,जिसका चेम्बर में गिरते लाईव शॉट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।महिला को गिरते स्थानीय लोगो ने घण्टो रेस्क्यू कर घायल अवस्था मे निकाला,जँहा गम्भीर चोट लगी है,फिलहाल महिला सुरक्षित है,मामले की जाँच कर रही है। बात खत्म नहीं होती है उस रास्ते में गिट्टी बालू भी गिराया गया है कि लोग आने जाने में लोगों को काफी कठिनाई करना पड़ रहा वहीं उसी के बगल मोहल्ला चेरीताल में भी कई महीनों से नमामि गंगे का काम चल रहा है पूरा क्षेत्र को गड्ढे नुमा करके छोड़ दिया गया है और लोगों ने जिलाधिकारी तक की सूचना दी लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है अगर अविलंब इस क्षेत्र में सड़क को जल्द ठीक नहीं किया के तो कोई बड़ी घटना भी घटने से नहीं रोक सकता है..
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 18, 2022
नालंदा : स्टेशन की बढाई गयी सुरक्षा
-
August 21, 2023
अटल पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क करने पर विवाद