
छपरा के एकमा प्रखंड के पंचायत परसा पूर्वी के तिलकर गांव में बीती रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात्रि 1 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पांच वर्ष पूर्व हुई फौजी हत्याकांड में आरोपी रूपेश कुमार मिश्र जेल से निकला था उसी को मारने के लिए चली गोली उसकी पत्नी जुली देवी जो उसके साथ सोई थी को लग गई । गोली लगने के बाद परिजनों द्वारा एकमा सीएचसी में लाया गया जहा डाक्टर ने उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया लेकिन उसकी मौत रास्ते मे ही हो गई। मौत होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।