गोपालगंज में बुधवार को मुरार बतरहा के ग्रामीण एक अनोखी शादी के गवाह बने ,जब स्थानीय युवक के प्यार में दीवानी दुल्हन फिलीपींस से चलकर गोपालगंज पहुँची व शादी के रश्मों में बंधी. मामला जिले के फुलवारिया थाना क्षेत्र के मुरार बतरहा गांव की है बीरेंद्र खरवार का 28 बर्षीय पुत्र धीरज खरवार की शादी फिलीपींस की रहनेवाली वेलमिंडा डूमरन से बुधवार रात को हुई गांव के ग्रामीण इस शादी के गवाह बने वही विदेशी दुल्हनिया को देखने के लिए ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी . दूल्हा धीरज खरवार होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर नौकरी के लिए कुवैत चला गया जहाँ उसकी मुलाकात वेलमिंडा डूमरन से हुई दोनो की मुलाकात प्यार में बदल गई व दोनो ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया दूल्हे के परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार किया वही दुल्हन को भारतीय संस्कृति बहुत पसंद आई तो उसने भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी करने का निर्णय लिया .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 27, 2024
किशनगंज : बिहार में पुल के गिरने का सिलसिला जारी