पति द्वारा महिला की पीट पीट कर हत्या ,पति फरार

Woman beaten to death by husband

नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के गोत्रायण गांव में एक महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है बताया जाता है कि गोत्रयान गांव निवासी उमेश पासवान के पत्नी रेणु देवी को ससुराल वालों ने मिलकर जान मार दिया और घर से फरार हो गया वहीं आसपास के लोगों ने नारदीगंज थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया वही परिवार वालों ने बताया कि 22 साल पहले शादी हुई थी वही लड़का के द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था वहीं मृतका के दो लड़का और दो लड़की है मृतक महिला के बच्चों द्वारा बताया गया कि उसकी मम्मी की हत्या दादा खिलावन पासवान, चाचा अशोक पासवान ,और पापा उमेश पासवान, ने मिलकर कर दिया है जिसके बाद से पति फरार है घटना के बाद महिला के ससुर और भैसुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वही पति फरार है थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले की खुलासा को लेकर पूछताछ जारी है साथ ही पुलिस मामले का खुलासा को लेकर सभी बिंदुओं पर गहनता पूर्वक छानबीन में जुट गई है ।

Next Post

नालंदा : अलग-अलग इलाके में सड़क हादसे में दो दर्दनाक मौत

Wed Dec 6 , 2023
Two killed in road accident in different areas

आपकी पसंदीदा ख़बरें