
मौसम विभाग का पूर्वा अनुमान है कि ठंड का असर और अगले आनेवाले दो तीन दिनों तक जारी रहेगा.वही तापमान में भी और गिरावट आयेगी .मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने जानकारी देते हुए कहा किठंड का असर कम नहीं होने वाला है.उतर बिहार के साथ पूरे बिहार में इसका असर जारी रहेगा.अगले तीन चार दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.अगले तीन दिनों तक बच्चे बुजुर्ग घर से बाहर नहीं निकले.
