बिहार में झमाझम बारिश के लिए थोड़ा करना होगा इंतजार

Will have to wait a little for rain in Bihar

बिहार के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। मानसून के आगमन के साथ बारिश पर निगाहे टिकी है। इसी कड़ी में मौसम विभाग की तरफ से जानकारी सामने आई। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में दक्षिण – पश्चिम मानसून की लाइन सभी जिलों को लगभग कवर कर चुकी है। इसके बाबजूद अभी भी लोगों को झमाझम बारिश के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की लाइन पूरे बिहार को कवर कर चुकी है, लेकिन बिहार में मॉनसून का सिस्टम अब तक पूरे तौर पर सक्रिय नहीं हुआ है। मौसम विभाग के तरफ से यह कहा गया है कि, बिहार की तरफ आने वाला मॉनसून सिस्टम मध्य भारत की तरफ मूव कर रहा है। प्रदेश में मॉनसून का मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है। अनुमान है की जून के बचे हुए दिन में मानसून कमजोर रहेगा, जुलाई से मॉनसून के मजबूत रूप में सक्रिय होने की पूरी संभावना है l

Next Post

लोक कल्याण की भावना से करूंगी काम-किरण प्रभाकर

Mon Jun 26 , 2023
I will work with the spirit of public welfare

आपकी पसंदीदा ख़बरें