
बीजेपी नेता प्रभाकर मिश्रा का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला ।वे तेजस्वी यादव के केक पार्टी पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि हेलीकॉप्टर में वो अभी मछली खाएं या केक खाएं अपना सारा अरमान पूरा कर लें नहीं तो बाद में तो सड़क ही नसीब होना है और रिजल्ट तो जीरो बट्टा सन्नाटा होनेवाला ही है..BJP प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि इन युवराजों से डेढ़ गुना से भी ज्यादा सभाएं प्रधानमंत्री जी ने समूचे देश भर में की है फिर भी कोई सेलिब्रेशन नहीं।