
सहरसा: नौहट्टा प्रखंड के मुराजपुर पंचायत में एक पुल वर्षों से खस्ताहाल स्थिति में है, लेकिन प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक आंख मूंदे बैठे हैं. यह पुल एक छोटी नदी पर स्थित है, जो कोशी से जुड़ी हुई है और कई गांवों को जोड़ने का एकमात्र जरिया है।मौत को न्योता दे रहा पुल मगर कोई खबर लेने वाला है .ग्रामीणों के अनुसार, यह पुल करीब 40-50 साल पुराना है और अपनी उम्र पूरी कर चुका है. इसकी चौड़ाई इतनी कम है कि अगर एक टेंपो गुजर रहा हो तो पैदल यात्री भी किनारे खड़े होने से डरते हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि पुल के दोनों तरफ सुरक्षा रेलिंग तक नहीं लगी है, जिससे लोग नदी में गिरने की आशंका से सहमे रहते हैं.