कटिहार :-आंख में पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल की सवारी करते इस मोटरसाइकिल चालक को देखकर भले ही आप चौक जाए पर ये जादू का कमाल, एक ब्लेड एक गिलास पानी के साथ निगल कर सौ ब्लेड मुंह से सुता के सहारे निकलना यह कमाल जादूगरी का है,मोबाईल को लाइटर के तरीके से इस्तेमाल करते हुए उससे सिगरेट जलाने का हो या फिर किसी के दोनों हाथ को ऐसे बांध दिया जाता है की कोई उसे खोल ना पाए। एक से बढ़कर एक जादू के प्रदर्शन करने वाले यह बिहार पुलिस की एक जवान है, मूल रूप से आरा के रहने वाले रामेश्वर कुमार हवलदार की ट्रेनिंग के लिए फिलहाल बीएमपी 7 में आए हुए हैं, जहां पुलिस के इस जवान वरीय पदाधिकारी का आदेश के बाद एक से एक जादू पेश किया, पुलिस जवान रामेश्वर कुमार 17 साल से पुलिस की नौकरी में है और जादू के विद्या कोलकाता में सिखा है.
उनका मकसद साथियों का मनोरंजन है, क्या जादू से अपराधी को गिरफ्तार क्या जा सकता है इस सवाल पर हंस कर जवाब देते हुए कहते हैं वैसे जादू विज्ञान तो नहीं है इस लिए अपराधी को गिरफ्तार करने का तरीका अलग है जिसका ट्रेनिंग बिल्कुल अलग है। जादूगर रामेश्वर कि कारनामा को देखकर बीएमपी कमांडेंट दिल नवाज अहमद भी बेहद खुश है उन्होंने कहाँ कि अन्य पुलिस जवानों से इस बारे में जानकारी मिला था अब रामेश्वर कुमार सबके सामने अपने जादू की कला को प्रदर्शन करते हुए ट्रेनिंग ले रहा है सभी पुलिसकर्मी और बीएमपी 7 से जुड़े सभी बड़ी अधिकारी का खूब मनोरंजन किया।