प्रशांत किशोर ने भ्रष्टाचार पर कहा कि बिहार में जब हर योजना में 40 प्रतिशत घूस ली जाएगी तो पुल टुटेगा नहीं तो पुल टिकेगा? 100 रुपये आया, उसमें 40 रुपये चोरी कर ली गई तो पुल जब बनेगा तो टूट ही जाएगा। आज बिहार में जो सड़क बन रही है वो टूट क्यों रही है? 100 रुपये आया, उसमें 40 रुपये चोरी कर ली गई तो सड़क टूट ही जाएगी। बिहार में नाली बनाने के लिए बिहार के गरीब जनता का 80 हजार करोड़ रुपये खर्च करना है, मगर 1 आदमी के घर में उचित नाली बन कर तैयार हो गई हो ऐसा कम दिखता है। बिहार में आज ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिसके घर में पक्की नाली बनी हो। नल-जल योजना पर 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए मगर उसका क्या हुआ? लोग कहते हैं बिहार में पैसा नहीं है, ऐसा नहीं है हजारों करोड़ खर्च किए गए मगर जमीन पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा है। बिहार में आज सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहा है।यहाँ का पूरा सिस्टम ही भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है ।
एक सौ रुपए में जब 40 रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेंगे तो पुल का गिरना स्वाभाविक – प्रशांत किशोर
When 40 rupees out of 100 rupees are lost to corruption, it is natural for the bridge to collapse