बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का शराब बंदी कानून पर बड़ा बयान.कहा परमिट पर गुजरात के जैसा बिहार में भी शुरू हो शराब बंदी.कहां नए साल में ठीक तरीके से इंप्लीमेंट हो शराब बंदी कानून.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बयान.नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर कहा आना-जाना लगा रहता है.माँ माँ होती है.यह दुख सहने का भगवान नरेंद्र मोदी को हिम्मत दे.शराब बंदी के संसोधन के सवाल पर फिर बोले जीतन राम मांझी.हमारा आईडिया और थीम आप लोग जानते हैं.उस घर में हम पैदा हुए हैं जिस घर में शराब बनता है और दिखता है.अगर कानून आया है तो ठीक है लेकिन प्लीमेंटटेशन में गड़बड़ियां हो रही है.गांव गांव में गरीब को पकड़ा जा रहा है. बड़े-बड़े लोगों को छोड़ दिया जाता.इसलिए प्रायः हम मुख्यमंत्री का ध्यान इस तरफ करना चाहते हैं.जीतन राम मांझी ने कहा कि नए साल में हम चाहते हैं कि इस पर भी समीक्षा हो.जीतन राम मांझी ने कहा कि परमिट के साथ शराब बंदी मिले जैसे गुजरात में मिलता है।मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे है कि जो इनोसेंट है उन्हें छोड़ा जाए.उन लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए जो थोड़ा सा भी पी के जेल में बंद है.और जो ज्यादा पीते हैं वह अभी भी बाहर घूम रहे हैं.जीतन राम मांझी ने कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग एक बार फिर से की है.7 पार्टी का गठबंधन है.ऐसे में कॉर्डिनेशन कमेटी बननी ही चाहिए.
Next Post
नवादा : शराबी ने दी पुलिस को चुनौती
Sat Dec 31 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बिहार में शराबबंदी है. फिर भी धंधेबाज और पियक्कड़ अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. नीतीश सरकार, उत्पाद विभाग और पुलिस शराबबंदी को लेकर चाहे लाख दावा करें, लेकिन सच्चाई यही है कि शराब हर व्यक्ति को आसानी से उपलब्ध हो जा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 29, 2022
अपहरण कर हत्या
-
January 29, 2024
पशुपति पारस सांसद चंदन और प्रिंस से साथ पहुंचे सीएम निवास
-
December 25, 2023
हथियार और कारतूस के साथ चार गिरफ्तार