बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का शराब बंदी कानून पर बड़ा बयान.कहा परमिट पर गुजरात के जैसा बिहार में भी शुरू हो शराब बंदी.कहां नए साल में ठीक तरीके से इंप्लीमेंट हो शराब बंदी कानून.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बयान.नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर कहा आना-जाना लगा रहता है.माँ माँ होती है.यह दुख सहने का भगवान नरेंद्र मोदी को हिम्मत दे.शराब बंदी के संसोधन के सवाल पर फिर बोले जीतन राम मांझी.हमारा आईडिया और थीम आप लोग जानते हैं.उस घर में हम पैदा हुए हैं जिस घर में शराब बनता है और दिखता है.अगर कानून आया है तो ठीक है लेकिन प्लीमेंटटेशन में गड़बड़ियां हो रही है.गांव गांव में गरीब को पकड़ा जा रहा है. बड़े-बड़े लोगों को छोड़ दिया जाता.इसलिए प्रायः हम मुख्यमंत्री का ध्यान इस तरफ करना चाहते हैं.जीतन राम मांझी ने कहा कि नए साल में हम चाहते हैं कि इस पर भी समीक्षा हो.जीतन राम मांझी ने कहा कि परमिट के साथ शराब बंदी मिले जैसे गुजरात में मिलता है।मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे है कि जो इनोसेंट है उन्हें छोड़ा जाए.उन लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए जो थोड़ा सा भी पी के जेल में बंद है.और जो ज्यादा पीते हैं वह अभी भी बाहर घूम रहे हैं.जीतन राम मांझी ने कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग एक बार फिर से की है.7 पार्टी का गठबंधन है.ऐसे में कॉर्डिनेशन कमेटी बननी ही चाहिए.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
May 14, 2022
सोनी देवी मंदिरी से तीन दिनों से लापता
-
December 15, 2023
नालंदा जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर
-
August 1, 2024
छपरा टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल सारण में भोजन में कॉकरोच