बेतिया : शराब के नशे के धूत कल्याण विभाग के किरानी को उत्पाद विभाग की पुलिस ने किया गिरफ्तार . शराब पीकर अपने कार्यालय में कर रहा था हंगामा ,तभी किसी ने उत्पाद विभाग को सूचना दी .उत्पाद विभाग ने किरानी को उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.बेतिया समहरणालय अनुसुचित जाती /जनजाती कल्याण विभाग के क्लर्क (सहायक) अमन आंनद को नशे की हालत में बेतिया उत्पाद की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर अपने साथ उत्पाद विभाग की टीम ले गई है . गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इसी कल्याण विभाग के नाजिर राजीव कुमार को शराब के नशे में धूत बेतिया नगर थाना ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था . आज से दो साल बाद आज फिर से कल्याण विभाग के क्लर्क को नशे के हालत में किया है गिरफ्तार.
Next Post
अश्विनी कुमार चौबे ने महामहिम राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान का किया स्वागत
Tue Dec 31 , 2024
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
May 25, 2022
नक्सलियों के गढ़ में कोबरा बटालियन का दविश
-
January 9, 2025
गंगा नदी मे डूबने से 18 वर्षीय युवती की मौत