बिहार में मिलकर करेंगे काम भीम संवाद में बोले सीएम

अंबेडकर जयंती पर पटना में जदयू का भीम संवाद चल रहा है पटना के गांधी मैदान में भी एक रैली हो रही है. जदयू ने पटना के बापू सभागार में भव्य समारोह ‘भीम संवाद’ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए सीएम नीतीश कुमार ने एकसाथ मिलकर सबके लिए काम करने का संदेश अपने नेताओं को दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा मैं बाबा साहेब घर पर गया था जहाँ उनके परिवार से भी मिला हूँ.बिहार में हमसभी को मिलकर काम करना है .जिससे बिहार को आगे बढ़ाया जा सके .

Next Post

आंधी तूफान से कई घर हुए धरासाई

Sun Apr 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email खगड़िया : तेज आंधी के साथ हुए बारिश से भारी नुकसान झेलना पड़ा है.तेज आंधी तूफान से जहां कई कच्चा मकान धरासाई हो गया,वहीं दूसरी ओर गांवों में कई बिजली का पोल और विशाल पेड़ उखड़ कर गिर गया .बिजली पोल गिरने से अधिकांश […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update