
जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान हमारे पास तीर है और जब हम तीर चलायेंगे तब सबको पता चलेगा. राजद और जेडीयू के बीच रिश्ता की खटास के बीच राजद नेता और जेडीयू नेताओ का हमला जारी है.दोनों के बीच जुबानी हमला जारी है .कल तक हमसे सफ़ाई माँगते थे अब उनको ख़ुद पता चल गया है हमारे पास तीर है. भगवान राम के पास भी तीर है . हमारे साथ प्रभु राम है.



