
इस समय बडी खबर बगहा के रामनगर से आ रही हैं जहाँ रामनगर प्रखंड के उतरी क्षेत्रों में लगतार हो रहे बारीश के बाद अब लोगों का जिवन अस्त व्यस्त हो गया है। छोटी छोटी नदियों ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद प्रखंड के दोन में बसे लोगों के घर तक पानी आने लगा है। अब गाव के मार्ग नदियों जैसे होने लगी है। ऐसे में दोन से प्रखंड मुख्यालय आने का कोई मार्ग नहीं। वहीं मसान नदी में भी बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं। कई जगहों पर पानी इतना बढ़ गया है कि रामनगर से ना लोग दोन जा सकते हैं और ना दोन के लोग रामनगर आ सकते हैं ऐसे में दोन निवासी निवासीयो के लिए बारिश कहर बरपा रही है।प्रखंड के गुदगुदी पंचायत के कई घरों मे घुसा पानी में भी कईदर्जनों गावों का आवागमन हुआ बाधीत।