
समस्तीपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन कहा की लोकसभा और राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ अमेंडमेंट बिल मुसलमान के हित में है. इस बिल से गरीब मुसलमान को लाभ मिलेगा वह अपने नए सिरे से अपना विकास कर सकेंगे.राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि इस बिल के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही है गाली दी जा रही है ऐसे लोगों को वह ट्रेस करा रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस बिल से एनडीए के वोट में बढ़ोतरी होगी जदयू से मुसलमान के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई ऐसा बड़ा चेहरा पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है. इसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है यह बिल मुसलमान के हित का है.