देश का मातृउद्योग कहा जाने वाला राँची के एचईसी कारखाने में विश्वकर्मा पूजा सादगी से मनाई जाती थी।कारखानों के तीनों प्लांट FFP, HMTP, HMBP सही मुख्यालय में श्रमिकों ने विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की । इस मौके पर प्लांट के अधिकारी मौजूद रहे ।एक समय में लोहे और बड़े-बड़े यंत्रों का निर्माता रहा देश का आन, बान और शान कहा जाने वाला एचईसी की वर्तमान में स्थिति काफी दयनीय हो गई है । कार्य देश और पूंजी नहीं मिलने के कारण यहां काम करीबन ठप है । और श्रमिकों को 8 माह से वेतन नहीं मिला है। इस खास दिन पर श्रमिकों ने कारखाने की बेहतर भविष्य के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। हटिया से मजदूर संघ के महामंत्री रामाशंकर ने बताया कि कारखाने में काफी सादगी से विश्वकर्मा पूजा मनाई जा रही है और हम लोगों भगवान से कारखाने के बेहतर भविष्य कामना करते है .रांची से चंद्रा की रिपोर्ट .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 16, 2023
दुमका : हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंदा
-
April 12, 2023
गिरिडीह : फैक्ट्री में लगी भीषण आग
-
February 12, 2023
दुमका : 9 शातिर चोर हथियार के साथ गिरफ्तार