बिहारशरीफ में लचर शिक्षा व्यवस्था का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे कुछ परीक्षार्थी जमीन पर बैठकर और कुछ दीवाल के बने बाउंडरी के ऊपर खड़े होकर परीक्षार्थी b.a. पार्ट थर्ड की परीक्षा देते हुए नजर आ रहे हैं। वही इस वायरल वीडियो को लेकर छात्र नेता राज दीपक ने बताया कि शुक्रवार को b.a. पार्ट थर्ड की परीक्षा को लेकर कुछ लोगों का परीक्षा केंद्र सरदार पटेल कॉलेज और कुछ लोगों का टाउन हाई स्कूल में था। इस परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों का टाउन हाई स्कूल से परीक्षा केंद्र को हटाकर सरदार पटेल कॉलेज कर दिया गया।
जिन परीक्षार्थियों का टाउन हाई स्कूल से हटाकर परीक्षा केंद्र सरदार पटेल कॉलेज में किया गया था उन सभी छात्र छात्राओं का हाल वायरल वीडियो में आप देख रहे हैं। पूरे बिहार में इसी तरह की शिक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है।
इस वीडियो को परीक्षा के दौरान ही किसी परीक्षार्थी के द्वारा बनाकर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। छात्र नेता दावे के साथ कहा कि यह वीडियो शुक्रवार का ही है। वही इस जब वायरल वीडियो के बारे में शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने अवकाश होने का हवाला दिया वही सरदार पटेल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह से भी फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा।