गया : हाईवे पर मछली के लिए ग्रामीणों ने मचा दी लूट

गया से मनोज की रिपोर्ट,

गया। जिले से होकर गुजरने वाली जीटी रोड पर देर रात आमस प्रखंड हमजापुर के निकट बेकाबू पीकअप वैन कंटेनर से टकरा गई । इससे उस पर पीकअप पर रखी गईं मछलियां सड़क पर बिखर गईं । भारी मात्रा में सड़क पर मछली के गिरते ही लोगों के बीच मछली लूटने की होड़ सी मच गई। कोई कटोरा तो कोई बाल्टी या फिर पालिथिन तो कोई बड़े बर्तन लेकर मछली लूटने को पहुंच गया। वाहनों की लाइट की मदद की बदौलत लोग सड़क पर से मछलियां बटोरने के खेल में लोग जुटे रहे। चंूकि मछलियां बेहद छोटी-छोटी थीं।

इसलिए मछली बटोरने का खेल रात भर चलता रहा। कोई एक किलो तो कोई दो किलो मछलियां अपने-अपने घर ले गए। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि घटना रात में हुई। इसलिए मछली लूटने वाले कम जुटे। यही दिन में हुई होती तो जीटी रोड का यातायात प्रभावित हो जाता।जीटी रोड पर अक्सर बड़े-छोटे हादसे होते रहते हैं। उन हादसों में अक्सर लोगों की जान चली जाती है। सोमवार की रात जीटी रोड स्थित हमजापुर के निकट हुए सड़क हादसे में किसी की भी जान नहीं गई। पीकअन वैन के चालक को अंदरुनी चोटें आने की बता कही जा रही हैं।

देर रात हुए इस हादसे के समय मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि मछली लदा पीकअप वैन बहुत ही तेज गति से आ रहा था। अचानक से वह हमजापुर के निकट बेकाबू हो गया और खड़े कंटेनर में जोर का धक्का मार दिया। इससे पीकअप वैन पर विभिन्न कंटेनरों में रखी गई हजारों की संख्या में मछलियां धक्के के झटके से पानी सहित सड़क पर बिखर गईं। उनके बिखरते ही मौके लूट की स्थति उत्पन्न हो गई।

Next Post

नालंदा : कारगिल विजय दिवस पर शहीद ए कारगिल पार्क में अमर जवानों को दी गयी श्रद्धाजंलि

Tue Jul 26 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बिहारशरीफ के शहीद ए कारगिल पार्क में एनसीसी 38 बटालियन द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी और हेड क्वार्टर डीएसपी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें