विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला

पटना.बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि सोने के चम्मच लेकर जन्म लिए है चंद्रगुप्त बनने का ख्वाब पाल लिए माता-पिता के नाम पर राजनीति करते हैं वह अब चंद्रगुप्त नहीं बनेंगे.सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर बैठने का योग्य नहीं है तेजस्वी यादव रूप बदले या घड़ियाली आंसू बहा ले लेकिन अब पूरे बिहार के जनता चाणक्य बनकर चंद्रगुप्त चुनेगा.वक्फ बोर्ड को लेकर बंगाल में हुई हिंसा को लेकर के विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बंगाल के मुख्यमंत्री बंगाल को बांग्लादेश में ढालने जा रही है.

हिंदुस्तान के लोग इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. बंगाल भी भारत का अंग है . बिहार और बंगाल एक रहा है . आज भी बंगाल में अधिकतर लोग बिहारी है और राष्ट्र समर्पित हैं .बाहर के आए हुए आरागजगता अगर फैला रहे है तो जवाब सही समय पर मिलेगा और कार्रवाई होनी भी चाहिए.तेजस्वी यादव वक्फ बिल से नाराज नेताओं को अपने दल में बुलाने और बिचारा करने की बात कहि थी ,इसको लेकर विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहां की तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह पद चिन्ह पर चलने का बेताब है. तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव ने ही वक्फ बिल का लाने पर सहमति जताया ,उन्होंने कहा था कि इसके माध्यम से जमीन की दलाली होती है अब जमीनों का दलाल का साम्राज्य खत्म हो गया देश के अंदर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन लोगों ने सभा में समर्थन दिया राष्ट्र सहित में जमीदारी माफिया से देश को मुक्ति दिलाए हैं फिर इनको दर्द क्यों हो रहा है. तेजस्वी यादव की मनसा कभी सफल नहीं होगी .

Next Post

बिहार में राहुल गांधी के आने से कोई फर्क नही पड़ेगा -BJP

Wed Apr 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर तंज कसते कहा कि चुनावी साल है, बिहार में नेताओं का आना-जाना लगा रहेगा. कांग्रेस की जहां सरकार है वहां पर रोजगार कहां है . राहुल बिहार में आकर रोजगार देने की […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update