विजय कुमार चौधरी द्वारा महादलित टोले में झंडोतोलन

Vijay Kumar Chaudhary hoisting the flag in Mahadalit Tole

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी की उपस्थिति में बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा पंचायत के मुशहरी टोला के बुजुर्ग गुने मांझी के द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। झंडोत्तोलन उपरांत एक सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सोनाली कुमारी ने किया। मौके पर उपस्थित मंत्री ने 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

अपने संबोधन में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने जो महादलित का सम्मान बढ़ाया है वह आज तक किसी पार्टी ने सम्मान नहीं दिया है। सरकार सात निश्चय पर काम कर रही है। उस काम को सफल बनाने में वर्तमान जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि आप लोगों का सहयोग चाहिए तभी ही बिहार के गरीब जनता का सम्मान बढ़ेगा।गणतंत्र दिवस का यही महत्व है कि सबसे गरीब वंचित वर्ग महादलित के गुने मांझी ने झंडा फहराया और सरकार के मंत्री से लेकर सारे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उसको सलामी देते हैं।यही प्रजातंत्र का असली रूप है।

Next Post

श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार के बयान नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे, हम उसका स्वागत करेगे

Fri Jan 26 , 2024
Shravan Kumar and MP Kaushalendra Kumar said, "We will welcome whatever decision Nitish Kumar takes

आपकी पसंदीदा ख़बरें