बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार कानून के व्यवस्था पर फिर से बिहार की जनता ने सता में बैठने का मौका दिया और सोचा कि नीतीश कुमार बिहार में भरष्ट अधिकारियों पर लगाम लगाएंगे लेकिन ऐसा नही हैं बिहार में ओर भ्र्ष्टाचार बढ़ते ही जा रहा हैं । जीता जागता सबूत सीवान के जीबी नगर थाना से एक तस्वीर वायरल हो रहा हैं ।जिसमे एक पुलिस कर्मी किसी मामले को सुलझाने के लिए मोटी रकम वसूल रहा हैं ।लेकिन सूत्र बता रहें हैं कि विडिओ वायरल होने के बाद वीडियो में जिस पुलिस कर्मी को देखा जा रहा हैं वह जीबी नगर थाना में पदस्थापित चौकीदार ही हैं। जिस तरह से थाना परिसर में न्याय की आस लगाकर आये लोगो से अवैध धन उगाही करते हुए वीडियो वायरल हो रहा हैं।पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े होते हैं ।बताया यह भी जा रहा हैं की चौकीदार द्वारा किसी भी काम में अबैध वसूली किया जाता हैं ।
इससे न्याय के आस में आये लोग काफी परेशान रहते है। यही नहीं डीआईजी सारण,एसपी सीवान,एसडीपीओ सीवान के आदेश को ताख पर रखते हुए थाना में मुंसी के पद पर चौकीदार मोगल यादव काम कर रहा है। जबकि चौकीदार मोगल यादव का कमान तरवारा चौक पर रात्रि गस्ती में कटा हुआ है। जहाँ पर वह काम नही करता है,और थाना में बतौर चौकीदार ही मुंसी के पद पर स्थापित है जबकि थाना में मुंशी के पद पर एक पीटीसी की सिपाही कार्यरत है उसके बाद भी एक चौकीदार मुंशी बन कर थाना का संचालन कर रहा है।अब देखना होगा की इस वायरल चौकीदार का वीडियो पर सिवान एसपी क्या कुछ करवाई कर रहे हैं।
आवाज़ न्यूज़ इस वायरल विडियो की पुष्टि नही करता है ,